Bihar News: पूर्णिया मेडिकल कॉलेज (GMCH) से चिकित्सा विभाग पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल बीते शनिवार को सड़क हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच किए ही तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्थिति ऐसी बनी कि अस्पताल परिसर में हंगामा और अफरातफरी मच गई।

पोस्टमार्टम से पहले सांस लेता मिला युवक

जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के झुननी पेट्रोल पंप के पास शनिवार दोपहर करीब 3 बजे दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में GMCH लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत बताया।

मृत घोषित करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसी दौरान जब तीसरे शव की बारी आई, तो वहां मौजूद लोगों ने देखा कि युवक की सांस चल रही है और उसके मुंह से खून निकल रहा है। यह देखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव को उठाकर इमरजेंसी वार्ड की ओर भागे।

लोगों ने डॉक्टर को खदेड़कर कर पकड़ा

इमरजेंसी वार्ड में हंगामा बढ़ता देख ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर वहां से भागने लगे। आक्रोशित लोगों ने खदेड़कर एक डॉक्टर को पकड़ लिया और इलाज की मांग की। हालांकि जांच के बाद डॉक्टर ने फिर से उस युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया।

एक ही गांव थे सभी मृतक

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अररिया जिले के बौसी बसैठी थाना क्षेत्र के फरकिया गांव निवासी नूर मोहम्मद के पुत्र मो. निजाम, स्व. जीवछ लाल रजक के पुत्र रंजीत रजक और नाजिर हुसैन के पुत्र मो. शाहबुद्दीन के रूप में हुई। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे।

राजद ने वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा

इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। आरजेडी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है। पार्टी ने लिखा कि “जीएमसीएच में जिंदा मरीज को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।”

वहीं, GMCH के उपाधीक्षक भरत कुमार ने सफाई दी कि तीनों की मौत हादसे के बाद ही हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रूम में भ्रम की स्थिति बनी और परिजनों ने गलतफहमी में हंगामा कर डॉक्टरों से हाथापाई कर दी। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar IAS Transfer: चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें