Share Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. सोमवार सुबह सेंसेक्स +811.06 (1.01%) चढ़कर 81,408.72 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी +283.90 (1.15%) अंक की छलांग लगाकर 24,915.20 के स्तर पर पहुंच गया है.
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में हैं. मारुति सुजुकी 9% तक उछला है, जबकि बजाज फाइनेंस में 6% की तेजी देखी गई. अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, M&M और ट्रेंट जैसे दिग्गज शेयर भी 4.5% तक चढ़ गए.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी है. NSE के ऑटो इंडेक्स में 4.5%, रियल्टी में 2.3%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.11%, मेटल में 1.7% और प्राइवेट बैंक में 1.60% की मजबूती आई. हालांकि IT, मीडिया और फार्मा शेयर दबाव में रहे.
Also Read This: Vivo ला रहा नया फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट, जानिए खास फीचर्स
आज की तेजी के तीन बड़े कारण (Share Market Update)
GST 2.0 का ऐलान: सरकार जल्द ही GST ढांचे में बड़ा सुधार करने जा रही है. 5%, 12%, 18% और 28% की चार स्लैब की जगह केवल दो दरें 5% और 18% रह जाएंगी. इससे रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती हो सकती हैं.
S&P से भारत को अपग्रेड रेटिंग: ग्लोबल एजेंसी S&P ने भारत की लंबी अवधि की क्रेडिट रेटिंग BBB- से बढ़ाकर BBB कर दी है. शॉर्ट टर्म रेटिंग भी A-3 से बढ़ाकर A-2 कर दी गई है. रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था को “स्टेबल” आउटलुक के साथ मजबूत बताया गया है.
ट्रम्प-पुतिन मीटिंग का असर: यूक्रेन मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातचीत के बाद बाजारों में राहत आई है. भारत पर संभावित 25% अतिरिक्त टैरिफ हटने की संभावना से घरेलू निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
ग्लोबल मार्केट का हाल (Share Market Update)
- जापान का निक्केई +336.00 (0.77%) की बढ़त के साथ 43,714.31 पर
- हांगकांग का हैंगसेंग −93.22 (0.37%) घटकर 25,176.85पर
- चीन का शंघाई कंपोजिट 1.18% बढ़कर 3,740 पर
- अमेरिका का डाउ जोन्स मामूली 0.07% ऊपर, जबकि नैस्डैक 0.40% गिरकर बंद हुआ
Also Read This: अब स्पैम कॉल्स और फ्रॉड मैसेज से मिलेगी छुटकारा, BSNL लेकर आया नया eSIM और सिक्योरिटी फीचर्स
निवेशकों की खरीद-बिक्री (Share Market Update)
14 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹1,926.76 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹3,895.68 करोड़ की नेट खरीदारी की. अगस्त में अब तक DIIs ने ₹55,795 करोड़ झोंके हैं, वहीं FIIs ₹24,191 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं.
पिछले हफ्ते भी बाजार चढ़ा था (Share Market Update)
गुरुवार (14 अगस्त) को सेंसेक्स 58 अंक बढ़कर 80,598 पर बंद हुआ था. निफ्टी 12 अंक बढ़कर 24,631 पर पहुंचा था. उस दिन IT और फार्मा शेयरों में उछाल रहा, जबकि मेटल और ऑयल-गैस शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.
Also Read This: टाटा मोटर्स दे रही धमाकेदार डिस्काउंट, इस कार पर 60,000 रुपये तक की बचत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें