शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया हैं। दिल्ली में 24 अगस्त को एक दिवसीय ट्रेनिंग होगी। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे। बिहार यात्रा से एक दिन ब्रेक कर जिला अध्यक्षों की मीटिंग लेंगे।
PCC चीफ ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर किया बड़ा दावा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बड़ा दावा किया है। जयवर्धन सिंह, ओंकार सिंह मरकाम, प्रियव्रत सिंह जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं को जिला अध्यक्ष बनने के फैसले पर बड़ा खुलासा किया। बताया गया कि दिग्गज नेताओं को सीधे राहुल गांधी ने फोन कर जिला अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना दी है। नेताओं की सहमति के बाद नाम जारी किए गए।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लेकर सनसनीखेज आरोपः डिफेंडर गाड़ी गिफ्ट की गई तब बनाया अध्यक्ष, गुना अध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने कही यह बात…
नियुक्ति में सेटिंग के आरोपों पर दिया जवाब
जीतू पटवारी ने कहा कि कुछ और बड़े नेता पूर्व मंत्रियों को भी दिल्ली से फोन गए थे। कई नेताओं ने असमर्थता भी जताई। कांग्रेस के अंदर दावेदारों के विरोध को लेकर पटवारी ने कहा कि सब पार्टी के सदस्य, उचित फोरम पर बात रख सकते हैं। पीसीसी चीफ ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में सेटिंग के आरोपों पर कहा कि इसमें मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है। प्रभारी की फीडबैक के बाद ही नियुक्ति की गई है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों की सूची जारी, जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?
संगठन सृजन अभियान के तहत अध्यक्षों की हुई नियुक्ति
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत 71 शहर और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की। भोपाल में प्रवीण सक्सेना को एक बार फिर शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इंदौर में चिंटू चौकसे को नया शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। गुना से जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा कई जिलों में नए चेहरों को मौका दिया गया, जिनमें बालाघाट से संजय उइके, रतलाम ग्रामीण से हर्ष गहलोत और बैतूल से निलय डागा जैसे नाम शामिल हैं।
देखें पूरी सूची



Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें