Gold-Silver Price Update: कीमती धातुओं के बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना आज 286 रुपये टूटकर ₹99,737 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. बीते सत्र में सोना ₹1,00,023 पर था. गौरतलब है कि 8 अगस्त को सोना ₹1,01,406 प्रति 10 ग्राम के साथ अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू चुका है.

चांदी में भी मंदी का असर साफ दिखा. इसकी कीमत ₹916 घटकर ₹1,14,017 प्रति किलो रह गई, जबकि शुक्रवार को इसका भाव ₹1,14,933 था. 23 जुलाई को चांदी ने ₹1,15,850 प्रति किलो का ऐतिहासिक स्तर बनाया था.

Also Read This: स्वतंत्रता दिवस के दिन मासूम के साथ दरिंदगी: परेड से जबरदस्ती बाइक पर उठाकर ले गए 3 हैवान, जंगल में ले जाकर बारी-बारी किया गैंगरेप

Gold-Silver Price Update

Gold-Silver Price Update

प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें, प्रति 10 ग्राम (Gold-Silver Price Update)

  • दिल्ली: 24 कैरेट – ₹1,01,330 | 22 कैरेट – ₹92,900
  • मुंबई: 24 कैरेट – ₹1,01,180 | 22 कैरेट – ₹92,750
  • कोलकाता: 24 कैरेट – ₹1,01,180 | 22 कैरेट – ₹92,750
  • चेन्नई: 24 कैरेट – ₹1,01,180 | 22 कैरेट – ₹92,750
  • भोपाल: 24 कैरेट – ₹1,01,230 | 22 कैरेट – ₹92,800

Also Read This: कायर पाकिस्तान की एक और बुजदिल हरकतः ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक ने अपने युद्धपोतों को भारतीय मिसाइलों से बचाने के लिए ईरान में छिपाया था, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पूरी पोल

सालभर में सोना-चांदी का सफर (Gold-Silver Price Update)

1 जनवरी 2025 को सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था. यानी अब तक इसमें ₹23,575 की बढ़त हुई है. चांदी साल की शुरुआत में ₹86,017 प्रति किलो थी, जो अब ₹28,000 बढ़कर ₹1,14,017 हो चुकी है. 2024 के पूरे साल में सोना लगभग ₹12,810 महंगा हुआ था.

सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये बात (Gold-Silver Price Update)

विशेषज्ञों का कहना है कि हमेशा BIS हॉलमार्क वाला ही सोना खरीदें. हर गहने पर 6 अंकों का HUID (Hallmark Unique Identification Number) होता है, जैसे – AZ4524. इससे यह सुनिश्चित होता है कि सोना असली है और कितने कैरेट का है.

कुल मिलाकर, निवेशकों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा है. सोने-चांदी में गिरावट भले ही खरीदारों के लिए राहत हो, लेकिन निवेशकों के लिए सवाल यही है, क्या कीमतें और नीचे जाएंगी या फिर जल्द ही नया रिकॉर्ड बनेगा?

Also Read This: किश्तवाड़ आपदा अपडेट: अस्पताल में भर्ती 75 लोगों में से एक और ने तोड़ा दम, 50 अब भी लापता ; अबतक 60 से अधिक की मौत