CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक होगी. सीएम के पहले विदेश दौरे से पहले होनी वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा संभव है.


मंत्रालय में सीएम साय आज करेंगे विभिन्न बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय, महानदी भवन में विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. सुबह 11 बजे से कैबिनेट की बैठक लेंगे. इसके अलावा वे प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से भी बैठक करेंगे. इस दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित प्रस्तुतीकरण देखेंगे.
खेल अलंकरण समारोह की बदली तारीख
खेल अलंकरण समारोह की तारीख बदल दी गई है. पहले यह आयोजन 29 अगस्त को होना था, लेकिन अब इसे 3 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे के कारण तारीख आगे बढ़ाई गई है. इस समारोह में सीएम साय के साथ डॉ. रमन सिंह भी शामिल होंगे. खेल मंत्री टंकराम वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
शहर में आज के कार्यक्रम

ईको-फ्रेंडली वर्कशॉप
पर्यावरण बचाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए शिकारपुरी महिला मंडल द्वारा राजधानी के समता कॉलोनी स्थित पंचायत भवन में ईको-फ्रेंडली वर्कशॉप आयोजित किया जा रहा है. इस वर्कशॉप में गणेश प्रतिमा के निर्माण (मिट्टी के गणेशजी की मूर्ति) का प्रशिक्षण दिया जाएगा. समता कालोनी के शिकारपुरी पंचायत भवन में शाम 4 बजे से यह वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इस वर्कशॉप में लगभग 35 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
प्रदर्शनी व संगोष्ठी
पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय संचालनालय संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत प्रदर्शनी ‘आजादी की गढ़-गाथा’ का आयोजन, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय की कथा वीथिका में सुबह 10 बजे से. स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान विषय पर संगोष्ठी दोपहर 2.30 बजे से.
व्रत का सामूहिक उद्यापन
महाराष्ट्र मंडल और महाराष्ट्र संस्कार केंद्र की ओर से मंगलागौरी व्रत का सामूहिक उद्यापन, महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में सुबह 10 बजे से.
कला प्रदर्शनी
महाकोशल कला परिषद द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर कला प्रदर्शनी, महाकोशल आर्ट गैलरी में शाम 6 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें