प्रीत शर्मा, मंदसौर। छात्रावास से तीन नाबालिग छात्राओं के लापता होने के मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह टीकमगढ़ से लापता 12वीं की छात्रा का भी 3 दिन बाद कोई सुराग नहीं मिला है। दोनों ही मामले में पुलिस तलाश में जुटी है।
विमुक्त बालिका छात्रावास से बिना बताए कहीं चली गई
दरअसल मंदसौर के गरोठ में स्थित विमुक्त बालिका छात्रावास से रविवार को तीन नाबालिग छात्राएं बिना बताए कहीं चली गई। पुलिस ने मामले में छात्रावास अधीक्षक की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें तीनों छात्राएं अकेले जाते हुए दिखाई दे रही है। गरोठ थाना प्रभारी हरीश मालवीय का कहना है कि, तीनों छात्राएं रेलवे स्टेशन की तरफ जाती हुई देखी गई। टीम भी रवाना कर दी गई है। जल्द ही बालिकाओं को ढूंढकर उनके माता पिता के सुपुर्द किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देखने गई
मुकेश सेन, टीकमगढ़। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देखने गई ककरवाहा निवासी 12 वीं की छात्रा लापता हो गई है। 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगने से परिजन चिंतित है। परिजनों ने बड़ागांव धसान थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि पूर्व में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा दिया था।
लव जिहाद मामले को लेकर हिंदू समाज में आक्रोशः दूसरे दिन भी इछावर रहा बंद, आरोपी मोहसिन के

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें