CP Radhakrishnan Meets PM Modi: एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर सीपी राधाकृष्णन आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि उन्होंने हमेशा राष्ट्र की सेवा की है। उनका अनुभव राष्ट्र के काम आएगा।

सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने साझा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दीं। उनकी लंबी जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करेगा। ईश्वर करे कि वे उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें जो उन्होंने हमेशा दिखाया है।

इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, भूपेंद्र यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उन्हें रिसीव करने पहुंचे। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद रविवार (17 अगस्त 2025) को उन्हें एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था।

बता दें कि 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन ने बीबीए की पढ़ाई की है। सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। OBC कैटेगरी से आने वाले राधाकृष्णन ने 16 वर्ष की आयुू में RSS से जुड़कर राजनीति में आए।राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने थे। इसके बाद वह भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने और संगठनात्मक कामकाज में अहम भूमिका निभाई है। 

2 बार कोयम्बटूर से सांसद, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे

राधाकृष्णन ने 1998 और 1999 में कोयम्बटूर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता। 1998 में उन्होंने 1.5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। 1999 में भी वे 55,000 वोटों से जीते। राधाकृष्णन 2004 से 2007 तक तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष रहे और 19,000 किमी लंबी रथयात्रा निकाली। इसमें नदियों को जोड़ने, आतंकवाद खत्म करने, समान नागरिक संहिता लागू करने और नशे के खिलाफ आवाज उठाई। 2020 से 2022 तक वे भाजपा के केरल प्रभारी रहे।

राज्यपाल के रूप में किया झारखंड के 24 जिलों का दौरा

वह 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. इससे पहले, उन्होंने 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। साथ ही, उन्होंने तेलंगाना और पुदुचेरी में भी अतिरिक्त प्रभार संभाला। 18 फरवरी 2023 को, उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. अपने शुरुआती चार महीनों में, उन्होंने झारखंड के सभी 24 जिलों का दौरा किया और नागरिकों एवं जिला अधिकारियों के साथ बातचीत की।

राधाकृष्णन के 1 बेटा और बेटी

सीपी राधाकृष्णन की पत्नी का नाम श्रीमती आर सुमति है। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। हालांकि उनके बेटे और बेटी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m