Ashok Leyland Stock Rise: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Ashok Leyland का शेयर सोमवार को अचानक चमक गया. स्टॉक में 9% तक की तेजी दर्ज हुई और यह 132 रुपए तक पहुंच गया. यह उछाल निवेशकों को हैरान कर रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही यह शेयर 121 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.
Also Read This: GMP से शून्य संकेत: आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को हो सकता है नुकसान; देखें पूरी डिटेल

Ashok Leyland Stock Rise
तेजी की दो मुख्य वजहें (Ashok Leyland Stock Rise)
जीएसटी सुधारों की चर्चा: बाजार में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार दिवाली 2025 से पहले टू-व्हीलर, छोटी कारों और हाइब्रिड पैसेंजर वाहनों पर जीएसटी दरों में कटौती कर सकती है. अगर टैक्स कम हुआ तो कीमतों में गिरावट से ग्राहकों की डिमांड बढ़ सकती है और ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल आ सकता है.
ब्रोकरेज के फ्रेश टारगेट्स: हाल ही में आए जून क्वार्टर (वित्त वर्ष 2026) के नतीजों के बाद बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स ने Ashok Leyland पर नए टारगेट सेट किए हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है.
Also Read This: चेक बाउंस से क्या सच में गिरता है CIBIL स्कोर? हकीकत जानकर आप भी चौंक जाएंगे
तिमाही नतीजे (Ashok Leyland Stock Rise)
कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13% बढ़कर 593 करोड़ रुपए रहा. वहीं रेवेन्यू 1.5% बढ़कर 8,724 करोड़ रुपए पर पहुंचा.
ब्रोकरेज हाउसेस का नजरिया (Ashok Leyland Stock Rise)
UBS → Buy Rating, टारगेट ₹150
Goldman Sachs → Buy Rating, टारगेट ₹140
Citi → Buy Rating, टारगेट ₹140
Jefferies → Hold Rating, टारगेट ₹120 (शेयर पहले ही इस स्तर को पार कर चुका है)
Also Read This: 21-22 अगस्त को शेयर बाजार में बड़ा मोड़? जानिए किन स्तरों पर टिकेगा निफ्टी का खेल
एनालिस्ट की राय (Ashok Leyland Stock Rise)
करीब 43 एनालिस्ट इस स्टॉक को कवर कर रहे हैं:
- 33 ने खरीदारी (Buy) की सलाह दी
- 6 ने होल्ड (Hold) की रेटिंग दी
- 3 ने सेल (Sell) की रेटिंग दी
कुल मिलाकर, Ashok Leyland का शेयर फिलहाल निवेशकों के राडार पर है. सवाल ये है कि क्या आने वाले महीनों में जीएसटी सुधार और ब्रोकरेज के पॉजिटिव टारगेट इस स्टॉक को अगले बड़े स्तर तक ले जाएंगे?
Also Read This: RVNL: रेलवे कंपनी को मिला ₹179 करोड़ का प्रोजेक्ट, निवेशकों के लिए एक और तोहफा तय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें