अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे फास्ट बॉलर आकाशदीप इन दिनों अपने पैतृक गांव बड्डी में है। इस दौरान आज मंगलवार को आकाशदीप अपने क्रिकेट एकेडमी पहुंचे, जहां एकेडमी के खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि, जब वह कोई मैच जीतते हैं या फिर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके गांव, परिवार के लोग इसे जब सेलिब्रेट करते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी होती है। उन्हें लगता है कि इसी दिन के लिए वह रात दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
गांव और मोहल्ले के लोग करते हैं स्वागत
आकाशदीप ने कहा कि, बड़ी बात यह है कि जब यह दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर अच्छा क्रिकेट खेलते हैं और घर लौटते हैं, तो घर के लोग ही नहीं गांव और मोहल्ले के लोग उनका स्वागत करते हैं। इससे उन्हें मोटिवेशन मिलता है और क्रिकेट में बेहतर करने के लिए वह खुद को प्रेरित कर पाते हैं।
कैंसर पीड़ित बहन के नाम किया 10 विकेट
उन्होंने सासाराम में कहा कि, जब इंग्लैंड दौरा पर वे गए और उनकी बहन कैंसर से बीमार थी, तो उन्होंने सोचा कि अब यही एक मौका है कि अपनी बहन को ज्यादा से ज्यादा खुशी दे सकूं। इंग्लैंड दौरे में एक महीने उन्होंने जबरदस्त मेहनत की और इसी का नतीजा हुआ कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें एक मैच में 10 विकेट लेने का गौरव हासिल हुआ। यह 10 विकेट उन्होंने अपने कैंसर पीड़ित बहन के नाम किया।
लेकिन जब आकाशदीप क्रिकेट खेल कर अपने गांव लौटे हैं, तो जिस तरह से यहां के लोगों ने उनका स्वागत किया है। यह देखकर उनका मन अभिभूत हो गया और अपने लोगों की उम्मीदें उन्हें क्रिकेट में और बेहतर करने की प्रेरणा देती है।
ये भी पढ़ें- पटना मेट्रो का ट्रायल रन जल्द होने जा रहा शुरू, सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की बारीकी से हो रही जांच
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें