Pitru Dosh Symptoms: क्या आपने कभी सोचा है कि जीवन में अचानक आने वाले संकट, आर्थिक परेशानियां या घर-परिवार में लगातार कलह का कारण क्या हो सकता है? ज्योतिष शास्त्र मानता है कि इसका बड़ा कारण पितृ दोष हो सकता है. जब किसी व्यक्ति के पूर्वज असंतुष्ट रह जाते हैं, उन्हें श्राद्ध, तर्पण या स्मरण ठीक से नहीं मिलता, तब यह दोष उत्पन्न होता है. इसके अलावा जब जन्म कुंडली में राहु, शनि और सूर्य जैसे ग्रह अशुभ स्थिति में होते हैं, तब भी पितृ दोष का असर और गहरा हो जाता है.
Also Read This: घर पर करना चाहते हैं शिवलिंग स्थापित, तो इन नियमों का रखें ध्यान
पितृ दोष कैसे लगता है? (Pitru Dosh Symptoms)
धार्मिक मान्यता के अनुसार, पूर्वजों का आशीर्वाद ही परिवार की प्रगति का आधार होता है. अगर किसी कारणवश उनकी आत्मा तृप्त नहीं होती तो उसका असर वंशजों पर पड़ता है. यही कारण है कि अमावस्या और पितृ पक्ष में पूर्वजों को तर्पण और श्राद्ध करने पर विशेष जोर दिया गया है.
Also Read This: सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 7 चीजें, प्रसन्न होंगे भोलेनाथ
पितृ दोष के लक्षण (Pitru Dosh Symptoms)
- परिवार में लगातार कलह और आपसी मतभेद रहना
- विवाह में अड़चनें आना या संतान सुख में विलंब
- अचानक धन हानि, कर्ज बढ़ना और आर्थिक संकट
- बार-बार बीमारियां या घर के सदस्यों के साथ दुर्घटनाएं होना
- घर-परिवार में अनचाही अशांति और तनाव का माहौल
क्यों जरूरी है पहचान? (Pitru Dosh Symptoms)
ज्योतिषियों का मानना है कि पितृ दोष को नजरअंदाज करना जीवन की कठिनाइयों को और बढ़ा सकता है. जब तक इसका निवारण न किया जाए, तब तक सुख-समृद्धि और शांति परिवार में स्थायी रूप से नहीं टिक पाती.
Also Read This: Vastu Tips: मुख्य द्वार पर भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, नकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें