सीपी राधाकृष्णन कौन हैं? जिन्हें NDA ने उपराष्ट्रपति कैंडिडेट बनाया
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की.
तमिलनाडु के ताल्लुक रखने वाले चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के 24वें और वर्तमान राज्यपाल हैं.
20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे सीपी राधाकृष्णन ने सिर्फ 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया.
1996 में वह बीजेपी तमिलनाडु के सचिव नियुक्त हुए. इसके बाद 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए. वह तमिलनाडु में 2003 से 2006 तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
इसके अलावा, 2004 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में संसदीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में भाषण दिया और ताइवान की पहली संसदीय यात्रा में भी शामिल हुए थे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद संभालने से पहले सी. पी. राधाकृष्णन 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल भी रहे.
W W W: इस बॉलर ने हैट्रिक लेकर मचाई तबाही, रचा इतिहास