Toyota Camry Sprint Edition: भारत की प्रीमियम सेडान सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) अब और ज्यादा स्टाइलिश और दमदार अवतार में लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने इसका नया कैमरी हाइब्रिड स्प्रिंट एडिशन (Camry Hybrid Sprint Edition) बाजार में उतारा है, जिसमें लग्जरी फीचर्स, एडवांस्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और स्पोर्टी डिजाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है.

Also Read This: टाटा मोटर्स दे रही धमाकेदार डिस्काउंट, इस कार पर 60,000 रुपये तक की बचत

Toyota Camry Sprint Edition

Toyota Camry Sprint Edition

नया लुक और डिजाइन (Toyota Camry Sprint Edition)

कैमरी स्प्रिंट एडिशन में डुअल-टोन एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है. इसमें मैट ब्लैक हुड, रूफ और ट्रंक के साथ नए ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो कार को और ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं. इसके अलावा फ्रंट-रियर बॉडी किट और रियर स्पॉइलर जैसी स्पोर्ट्स किट भी इसमें जोड़ी गई है. साथ ही डोर वार्निंग लाइट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी एक्सेसरीज भी शामिल हैं.

Also Read This: अचानक उछले Ashok Leyland के शेयर! क्या जीएसटी कटौती और ब्रोकरेज टारगेट से बनेगा नया गेम चेंजर?

इंजन और परफॉर्मेंस (Toyota Camry Sprint Edition)

कैमरी स्प्रिंट एडिशन में 2.5 लीटर डायनामिक फोर्स इंजन दिया गया है. इसमें ई-CVT गियरबॉक्स और हाई-कैपेसिटी लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह कार कुल 230PS की पावर जेनरेट करती है और इसका माइलेज 25.49 km/l है, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतर माना जा रहा है. इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे ड्राइव मोड भी मिलते हैं.

सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स (Toyota Camry Sprint Edition)

सेफ्टी के लिए इसमें टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके तहत प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन डिपार्चर अलर्ट, ऑटो हाई बीम और डायनामिक रडार क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा 9 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा भी दिए गए हैं.

कम्फर्ट के लिए इसमें 10-वे पावर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले, पैडल शिफ्टर्स और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है.

Also Read This: FASTag फ्रॉड से बचने के 5 आसान टिप्स, एक गलती और खाली हो सकता है वॉलेट

कलर ऑप्शन और कीमत (Toyota Camry Sprint Edition)

टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें रेड-मैट ब्लैक, व्हाइट-मैट ब्लैक, ग्रे-मैट ब्लैक, मेटल-मैट ब्लैक और ब्लू-मैट ब्लैक शामिल हैं.

इसकी शुरुआती कीमत 48.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, ऑल इंडिया) रखी गई है. साथ ही कंपनी इस पर 8 साल या 1,60,000 किमी की बैटरी वारंटी भी दे रही है.

बुकिंग ओपन (Toyota Camry Sprint Edition)

अगर आप इस लग्जरी और स्पोर्टी हाइब्रिड सेडान के मालिक बनना चाहते हैं तो बुकिंग टोयोटा की डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट (www.toyotabharat.com) पर शुरू हो चुकी है.

Also Read This: महिंद्रा आपनी इस SUV पर अब दे रहा है ₹2.95 लाख तक का डिस्काउंट, कीमत घटकर इतनी रह गई