रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सोमवार शाम एक मासूम को जन्म लेते ही ठुकरा दिया गया. मानवता को शर्मसार करते हुए नवजात शिशु को बेसहारा छोड़ दिया गया. बच्चे के रोने पर लोगों ने उसे ढूंढा और नवजात को ऐसी हालात में पाकर हैरान रह गए. मासूम को देखने गांव भर से ग्रामीण इकट्ठे हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी.


सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला गया. डॉक्टरों की जांच में शिशु स्वस्थ पाया गया. फिलहाल उसे विशेष दत्तक गृह में सुरक्षित रखा गया है.
बता दें, ग्रामीणों की त्वरित सूझबूझ और प्रशासन की तत्परता से मासूम की जान बच गई. हालांकि, अब यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कौन है वह निर्मोही मां-बाप, जिन्होंने जन्म लेते ही अपनी संतान को झाड़ियों में छोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें