मनेन्द्र पटेल, दुर्ग। भिलाई टाउनशिप की सड़कों पर एक बार फिर अश्लील हरकतों का मामला सामने आया है। सेक्टर-10 की सड़क पर एक युवक-युवती फिल्मी स्टाइल में बाइक पर स्टंट करते नजर आए। युवक बुलेट (नंबर CG 07-CO 7820) चला रहा था, जबकि युवती पेट्रोल टैंक पर बैठी थी। इस दौरान कपल खुलेआम रोमांस करता दिखा।

बताया जा रहा है कि इस रोमांस का वीडियो किसी कार सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यातायात पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी है।