जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक दिल दहला घटना वाली सामने आई है। जहां पारिवारिक कलह से आहत विवाहिता सविता ( 32 वर्षीय) ने सोमवार को अपने तीन मासूम बच्चों संग कीटनाशक जहर खा लिया। घटना में छह वर्षीय शिवम की रास्ते में मौत हो गई। जबकि मां सविता, आठ वर्षीय सत्या और आठ माह का शिवांश की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
तीनों की हालत गंभीर
यह पूरा मामला जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जहां सबराहत गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध विवाहिता सविता ( 32 वर्षीय) ने खौफनाक कदम उठाया और तीन मासूम बच्चों संग कीटनाशक जहर खा लिया। जब महिला और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों ने शोरगुल सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। चारों का आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही छह वर्षीय शिवम की रास्ते में मौत हो गई।
READ MORE : तेज रफ्तार बनी काल: डंपर ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, एक अधेड़ महिला की मौत
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि सविता का पति मोनू बंगलौर में मजदूरी करता है और फोन पर हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया गया। वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि सास-ससुर प्रताड़ित करते थे। पीड़िता के भाई विनय ने आरोप लगाया है कि सविता ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है, मृतक शिवम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें