संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले की सोशल मीडिया सेंसेशन महक और परी एक बार फिर चर्चा में हैं। अमरोहा के जोया इलाके में रात को स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया। विवाद की शुरुआत एक बाइक टच होने से हुई, लेकिन असल वजह सेल्फी लेने को लेकर हुई नोकझोंक बताई जा रही है।
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
महक-परी के अनुसार, कुछ युवकों ने जबरन सेल्फी लेने की कोशिश की, और मना करने पर बहस शुरू हो गई। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महक-परी से जब उक्त संबंध में उनके खिलाफ कहीं कोई शिकायत की इसको लेकर पूछा तब उन्होंने बताया कि लफंगे थे। इसलिए हम लोग वहां से चले आए फिलहाल कोई शिकायत नहीं की है।
READ MORE: यूपी में फर्जीवाड़े का बड़ा खेल: डायरेक्टर ओपी चेंस बिल्डर शोभिक गोयल पर FIR, फर्जी मार्कशीट से बीकॉम, एमकॉम करने का आरोप
महक-परी कौन हैं?
बता दें कि ये दोनों लड़कियां संभल जिले की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर अपने विवादित कंटेंट—गालियों और अश्लील रील्स—के लिए मशहूर हुई थीं। पहले भी इन पर एफआईआर दर्ज हुई थी और कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने माफी मांगकर अश्लील कंटेंट से तौबा कर ली थी। कुछ दिन बाद उनके वीडियो सोशल मीडिया पर पुन:वायरल हुए जिन्हें महक-परी ने फेंक बताया।
देखें वीडियो:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें