पटना। बिहार की सियासत में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का बयान एक बार फिर चर्चा में है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर करते हुए अपने निजी और राजनीतिक जीवन को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव का नाम सीधे लेते हुए उन्हें “जयचंद” करार दिया और कहा कि उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है।

मजबूती से आगे बढ़ूंगा

तेज प्रताप यादव ने लिखा “आकाश यादव और कुछ जयचंदों द्वारा मेरी तस्वीरें वायरल कर, मेरी राजनीति खत्म करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इन लोगों को यह समझना चाहिए कि मेरा नाम तेज प्रताप यादव है। टुटपुंजिया लोग मेरी राजनीति को नहीं रोक सकते, बल्कि मैं और मजबूती से आगे बढ़ूंगा।”

छवि खराब करने की कोशिश की गई

तेज प्रताप ने एक पत्रकार से बातचीत का वीडियो भी पोस्ट किया। उसमें उन्होंने कहा कि “मेरी फोटो वायरल कर मुझे बदनाम करने की साजिश रची गई। नकली फोटो बनाकर मेरी ईमेज डैमेज करने का प्रयास किया गया। लेकिन मैं ऐसे लोगों से डरने वाला नहीं हूं। ये सब लोग देख रहे हैं कि हम आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए हमारे पंख काटना चाहते हैं।”

पूरे बिहार में जनसंवाद करेंगे

उन्होंने चुनौती भरे अंदाज़ में कहा कि अब जिसको फरियाना है, वो मैदान में आकर हमसे मुकाबला करे। हम अपनी टीम ‘तेज प्रताप’ को मजबूत करेंगे और पूरे बिहार में जनसंवाद करेंगे। चुनाव भी लड़ेंगे और मजबूती से लड़ेंगे।

तेजस्वी यादव को चेतावनी

तेज प्रताप यादव ने केवल आकाश यादव और कथित विरोधियों पर ही हमला नहीं बोला, बल्कि अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी परोक्ष रूप से चेताया। उन्होंने लिखा अभी भी समय है, अपने आसपास मौजूद जयचंदों से सावधान हो जाइए। नहीं तो चुनाव में भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अब आप कितने समझदार हैं, यह आने वाले चुनाव परिणाम तय करेंगे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को भी कठघरे में खड़ा किया और सवाल किया कि ये लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को तार-तार करने?

लोकतंत्र पर हमला बताया

तेज प्रताप ने नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के वाहन चालक और पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले लोग जब अपने कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से ही ऐसा व्यवहार करेंगे, तो आम जनता का क्या हाल होगा? इसे उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया।

राजनीतिक हलचल तेज

तेज प्रताप यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। पहले ही वे अपने बयानों और अलग अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं। अब “जयचंद” कहकर सीधे अनुष्का यादव के भाई पर निशाना साधने और छोटे भाई तेजस्वी को चेतावनी देने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या यादव परिवार के भीतर मतभेद और गहराने वाले हैं। तेज प्रताप ने यह भी साफ कर दिया कि वह किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे और आने वाले चुनाव में अपनी टीम और संगठन को लेकर पूरे राज्य में जनता के बीच जाएंगे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें