CG Crime News : वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. लोग अक्सर फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम नौकरी की तलाश में रहते हैं, इसी का फायदा उठाकर स्कैमर्स ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. न्यायधानी बिलासपुर से ऑनलाइन ठगी के मामलें लगातार सामने आ रहे हैं. पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर युवक के साथ 2,00,000 रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी हुई है. ठगी का एहसास होने पर युवक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. आरोपी ने युवक को पार्ट टाइम नौकरी के संबंध में झूठी जानकारी दी और घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिखाया. जॉइनिंग के बाद पीड़ित को कुछ रकम देकर अपने जाल में फंसाते हुए. इसके बाद उसे पैसे जमा कराने के लिए कहा गया, पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कर दिया. कुल 2 लाख 37 हजार रुपए युवक ने आरोपी के बताए गए अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए. लेकिन जब युवक को पैसे वापस नहीं मिले तब उसे ठगी होने का एहसास हुआ.

पीड़ित युवक ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.