कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर । जिले में अलग अलग दो घटनाएं सामने आई है। पहली मेडिकल कॉलेज में चोरी और दूसरी हलवाई पर हमला। शहर के मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली सनसनीखेज घटना हुई है। सोमवार रात आईसीयू से एक चोर तीन एंड्रॉइड मोबाइल चुरा ले गया। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि काला शर्ट और जींस पहने, सिर पर लाल गमछा बांधे एक युवक दिन के 3 बजे कोविड आईसीयू में दाखिल हुआ और वहां से मोबाइल लेकर फरार हो गया।

सुरक्षा गार्ड उसी समय सो रहे थे

हैरानी की बात यह रही कि आईसीयू के बाहर सुरक्षा गार्ड उसी समय सो रहे थे। मेडिकल कॉलेज में ओपी थाने की पुलिस चौकी भी है और निजी सुरक्षा एजेंसी के सैकड़ों गार्ड ड्यूटी पर रहते हैं, फिर भी चोर इतने सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में चोरी कर गया।

मोबाइल चोरी हुए

चोर ने बोचांह निवासी जगलाल महतो के दो और मोतीपुर निवासी हर्ष का एक मोबाइल चुराया। चोरी गए फोनों में एक सैमसंग 5G (कीमत 15,000 रुपये) और दो वीवो Y100 5G (कीमत 28,000 रुपये) शामिल हैं। कुल मिलाकर 43,000 रुपये के मोबाइल चोरी हुए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मरीज और उनके परिजन सवाल उठा रहे हैं कि जब अस्पताल का आईसीयू सुरक्षित नहीं है तो आम वार्ड का क्या हाल होगा।

मुजफ्फरपुर में हलवाई पर हमला

उधर जिले में एक और घटना हुई। मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड में सोमवार को एक हलवाई पर जानलेवा हमला कर दिया गया। 20 वर्षीय रूपेश कुमार, जो पेशे से हलवाई है, को चार लोगों ने घेरकर मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके माथे पर सात टांके लगे।

चार लोग आकर उस पर टूट पड़े

घायल रूपेश ने बताया कि वह रोज की तरह काम पर जा रहा था तभी अचानक चार लोग आकर उस पर टूट पड़े। उसने बताया कि हमलावरों में से दो को वह पहचानता है एक का नाम क्रांति महत्व और दूसरे का चंदन कुमार है। दोनों के साथ दो अन्य लोग भी थे जिन्होंने उस पर हमला किया।

पुलिस ने रूपेश से पूछताछ की

अस्पताल में पुलिस ने रूपेश से पूछताछ की। उसने कहा कि उसे नहीं पता कि उसे क्यों मारा गया, लेकिन जब वह ठीक हो जाएगा तो हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराएगा।

इलाके में दहशत फैल गई

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन आपसी रंजिश और दबंगई के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें