Bhiwani Teacher Manisha Murder Case: हरियाणा के भिवानी की प्ले स्कूल टीचर मनीषा की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। शुरुआती रिपोर्ट में रेप और हत्या का दावा किया गया था। इस घटना के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एसपी का ट्रांसफर और 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद टीचर मनीषा की मौत की पूरी कहानी ही पलट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा ने कीड़े मारने की दवा खाई थी। अब इस मामले की जांच चल रही है। पीजीआई के एमएस डॉक्टर कुंदन मित्तल ने भी इस बात की पुष्टि की है।

बता दें कि हरियाणा के भिवानी की एक प्राइवेट स्कूल की टीचर मनीषा की मौत को लेकर लगभग एक हफ्ते से हंगामा हो रहा है। 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला था। बताया गया कि मनीषा का रेप कर उसका गला रेता गया है। मामले ने तूल पकड़ा और इसको लेकर विवाद बढ़ता गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भिवानी के SP का ट्रांसफर कर दिया और साथ ही 5 पुलिस वालों को सस्पेंड भी कर दिया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब ये केस पूरी तरह से पलटता हुआ नजर आ रहा है।

मेडिकल रिपोर्ट में क्या सामने आया?

मृतका मनीषा का रोहतक और भिवानी दो जगह पोस्टमार्टम हुआ। भिवानी में मनीषा के मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिली, जिसको लेकर पुलिस ने बताया कि मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट हमें मिली है, जिसमें एक बात साफ हो गई है कि मनीषा के साथ किसी तरह की दरिंदगी नहीं की गई है। क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट में मनीषा की बॉडी में किसी तरह का कोई सीमन नहीं पाया गया। इससे पता चलता है कि मनीषा का रेप नहीं हुआ और न ही उसके चेहरे पर तेजाब डाला गया। क्योंकि एसिड और केमिकल भी चेहरे से नहीं मिला।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने आगे बताया कि मनीषा के शव की आंख और गर्दन को किसी जानवर ने नोंचा था। इसके अलावा एक और पहलू ये है कि मनीषा के सुसाइड नोट की राइटिंग भी मैच हो गई है। इस तरह मनीषा हत्याकांड, जिसको लेकर बताया जा रहा कि मनीषा के साथ दरिंदगी के बाद उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसमें अब नया मोड़ आ गया है।

मनीषा का अंतिम संस्कार आज:भिवानी में देर रात प्रशासन और कमेटी में सहमति बनी

इधर सोमवार देर रात प्रशासन की कमेटी और परिवार के साथ कई घंटे बैठक चली, जिसके बाद मनीषा के परिजन आज अंतिम संस्कार करने के लिए मान गए। साथ ही उन्होंने धरना स्थगित करने का भी फैसला ले लिया। बैठक खत्म होने के बाद मृतका के पिता संजय ने कहा कि कमेटी ने समाज के हित में निर्णय लिया है। हम बेटी का अंतिम संस्कार पूरे मान-सम्मान के साथ करेंगे। प्रशासन अपना काम कर रहा है और हम उससे संतुष्ट हैं।

बता दें कि परिवार लगातार पुलिस पर आरोप लगा रहा था कि मर्डर को आत्महत्या में तब्दील किया जा रहा है, वहीं बीती रात हुई मीटिंग के बाद मनीषा के पिता ने पुलिस द्वारा आत्महत्या की बात कहे जाने पर कहा- कुल मिलाकर सब ठीक है, आगे की कार्रवाई चल रही है। वहीं, एसडीएम ने कहा है कि कमेटी के साथ परिवार ने भी मान लिया है कि मनीषा ने आत्महत्या की थी।

क्या है भिवानी का मनीषा हत्याकांड?

ये मामला 11 अगस्त को शुरू हुआ, जब भिवानी के सिंघानी गांव की रहने वाली मनीषा लापता हो गई थी। मनीषा एक प्ले स्कूल में टीचर थी। बताया गया कि मनीषा जिस स्कूल में पढ़ाती थी। वह स्कूल के पास में मौजूद एक नर्सिंग कॉलेज गई थी। इसके बाद वह घर वापस नहीं आई। मनीषा के परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मनीषा के परिजन ने आरोप लगाया कि जब वह लोहारू पुलिस स्टेशन पहुंचे और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और कहा कि लड़की भाग गई होगी। दो दिन में आ जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m