अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास (बिक्रमगंज)। बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल लगातार गहराते जा रहे हैं। ताजा मामला रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव का है, जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। इस हमले में उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर अजिताभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

छापेमारी की गई थी

जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर अजिताभ कुमार के नेतृत्व में रविवार देर शाम धारूपुर के वार्ड संख्या 21 में छापेमारी की गई थी। कार्रवाई के दौरान टीम को शराब बरामद भी हुआ। लेकिन इसी बीच शराब माफियाओं और असामाजिक तत्वों ने मिलकर उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में अफरा-तफरी मच गई और पुलिसकर्मियों को किसी तरह जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू की गई। हालांकि, हमलावर मौके से फरार हो गए।

छापेमारी अभियान चला रही


यह घटना एक बार फिर से बिहार सरकार और उसकी कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। शराबबंदी लागू होने के बाद से ही उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, लेकिन शराब माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन अधिकारी और पुलिसकर्मी हमलों का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला इस बात की पुष्टि करता है कि अपराधी अब सरकारी अधिकारियों और पुलिस बल पर भी बेलगाम होकर हमला करने से पीछे नहीं हट रहे।

माफियाओं का नेटवर्क मजबूत

बिहार सरकार लगातार शराबबंदी को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश करती है, लेकिन हकीकत यह है कि माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत हो चुका है कि सरकारी तंत्र पर ही हमले कर रहा है। ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी भयावह है, जहां न तो पुलिस की पकड़ मजबूत है और न ही प्रशासनिक सख्ती का असर।

माफिया संगठित होकर हमला करते है

ग्रामीणों ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब माफिया संगठित होकर हमला करते हैं, जिससे अधिकारी खुद असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। अगर हालात यही रहे, तो शराबबंदी सिर्फ कागजों पर ही सख्त नजर आएगी, जमीन पर नहीं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें