एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की साल 2009 में आई फिल्म कमीने (Kaminey) को रिलीज हुए 16 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म की कुछ फोटो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. फोटोज में दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री दिख रही है.

प्रियंका चोपड़ा ने शाहिद कपूर संग शेयर की फोटो

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के इस पोस्ट के फोटोज में उनके साथ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी नजर आ रहे हैं. कुछ फोटो में एक्ट्रेस को सजी-धजी सॉफ्ट अंदाज दिखा जा सकता है, तो कुछ फोटोज में वो क्रोध के कारण उन्होंने हाथ में आग से जलती हुई लकड़ी पकड़ रखी है और दुश्मनों को डरा रही हैं. फोटोज में एक्ट्रेस बंदूक लेकर खड़ी दिख रही हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

विशाल भारद्वाज का था मिस्ड कॉल

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कहा, ‘मैं मियामी, फ्लोरिडा में ‘दोस्ताना’ की शूटिंग कर रही थी, जिसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम थे. शूटिंग खत्म होने के बाद एक शाम, मैंने विशाल भारद्वाज का मिस्ड कॉल देखा. मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी और कभी नहीं सोचा था कि उस समय वह मुझे कास्ट करेंगे. उन्होंने कहा था कि वह मुझसे मिलने आना चाहेंगे और वे आए भी मियामी.’

फिल्म की कहानी सुनकर कह दिया था हां

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे बताया, ‘मुझे याद है कि विशाल भारद्वाज ने मुझे कहानी सुनाई थी और मैंने कहा था- ठीक है, इसमें लगभग 8 सीन हैं. उन्होंने आगे कहा- हमारे इस पर काम करने से यह फिल्म और भी बड़ी हो जाएगी. मेरा यकीन करो. और मैंने वाकई किया. उन्होंने वादा किया कि इस भूमिका में वह इसके बाद मेरे लिए कुछ अलग बनाएंगे. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं उनके साथ काम करने के लिए बस लालची थी. कुछ साल बाद, हमने 7 खून माफ किया. वहीं इस फिल्म ने पिछले हफ्ते 16 साल पूरे किए.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

प्रियंका के लिए सबसे खास थी ये फिल्म

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे नोट में लिखा, ‘कमीने फिल्म मेरे करियर का एक अहम मोड़ रही है. मैंने उस्ताद विशाल भारद्वाज से बहुत कुछ सीखा, कैसे रिसर्च करें, तैयारी करें और फिर उस किरदार के प्रति समर्पित हो जाएं. शाहिद कपूर अपने डबल रोल में कमाल के थे. अमोल गुप्त शानदार थे. मैं मुबीना रतनसी से भी पहली बार इसी सेट पर मिली थी. वो जमाना था, 16 साल पहले.’