राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस नेताओं के वोट चोरी वाले बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। कहा कि- उनके नेताओं ने ही वोट चोरी की है, उनके ही नेताओं ने दो-दो (डबल-डबल) नाम लिखवाए हैं। उनके नेताओं ने कई बार प्रयोग किए और इसलिए कांग्रेस जानबूझकर लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है। वह संविधान को, न्यायपालिका को और निर्वाचन आयोग को ठेंगा दिखाना चाहती है।

कांग्रेस की सरकार पहले वोट चोरी से बनती थी

कहा कि- जैसे कांग्रेस की सरकार पहले वोट चोरी से बनती थी, पहले की सरकार निर्वाचन आयोग को पंगु बनाए रखती थी। सच पूछो तो निर्वाचन आयोग का असली मतलब तो टी.एन. शेषन के बाद शुरू हुआ। इससे पहले तो भारत के नागरिक निर्वाचन आयोग को नहीं समझते थे। सरकार ही समझते थे कांग्रेस ने कलेक्टर से लेकर सबका दुरुपयोग किया। यह तो इंदिरा गांधी जी के आपातकाल ने बता दिया कि आपातकाल क्यों लगाया था। अगर चुनाव हार गई थीं तो माननीय न्यायालय को भी ठेंगा दिखा दिया था और इसलिए कांग्रेस अपनी बदतमीजियों को लोकतंत्र पर न थोपे।

कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लेकर बवाल जारीः कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के पोस्टर पर मारी चप्पल,

अभी से परिणाम को ध्यान में रखते हुए माहौल बना रहे

चाहे उमंग सिंगार जी हों, चाहे राहुल गांधी जी हों, चाहे खड़गे जी हों या दूसरे नेता हों- हर ओर पराजय के भय के कारण अभी से परिणाम को ध्यान में रखते हुए माहौल बना रहे हैं, ताकि कांग्रेस के अंदर बगावत न हो और कांग्रेसी राहुल गांधी से इस्तीफा न मांगें। अपना इस्तीफा बचाने के लिए यह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस पगला गई है, कांग्रेस को लगता है कि इसका जैसा अतीत रहा है वैसे ही वह दूसरों को समझती है।

कॉलेज स्टूडेंट्स से गैंगरेप मामलाः राष्ट्रीय मानव अधिकार फिर करेगी जांच, 2 दिन के लिए भोपाल पहुंची जांच टीम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H