रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. शहर के गल्ला मंडी के निकट बने रेलवे ओवरब्रिज की सड़क अचानक धंस गई, जिससे करीब डेढ़ मीटर का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के लिए ओवरब्रिज पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है. गनीमत रही कि घटना के समय कोई इसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पुल धंसने के बाद लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि क्या भाजपा की डबल इंजर सरकार इसी विकास की बात करती थी? साथ ही यह भी आरोप लगा रहे हैं कि सरकार और इउसका सिस्टम सिर्फ ‘झूठी कहानी’ गढ़ने में मस्त है.
इसे भी पढ़ें- UP में गुंडे के आगे खाकी ‘नतमस्तक’! युवक पर तमंचा ताने खड़ा रहा बदमाश, तमाशबीन बने रहे दरोगा, मारी गोली, भगवान भरोसे कानून व्यवस्था
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह जब वे अपने काम पर जा रहे थे, तभी उन्होंने सड़क धंसने और टूटी सरिया को देखा. खतरे को भांपते हुए लोगों ने स्वयं ईंटों से बैरिकेडिंग कर अन्य राहगीरों को सचेत किया. कई घंटे बीत जाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी या कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में बेटियों के बुरे दिन! सड़क किनारे भीख मांगकर गुजारा करने वाली किशोरी से रेप, हैवानियत जानकर कांप जाएगी रूह
इस घटना ने ओवरब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. धंसे हिस्से में सरिया नजर आने से निर्माण में भ्रष्टाचार की आशंका भी जताई जा रही है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस ओवरब्रिज की तत्काल मरम्मत की जाए और निर्माण में लापरवाही के लिए जिम्मेदार कार्यदाई संस्था पर सख्त कार्रवाई हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें