हरीशचंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर के समीप ग्राम गुंजारी के पास पाइपलाइन निर्माण कार्य के दौरान एक दिलचस्प लेकिन चिंताजनक नजारा सामने आया। यहां पानी ले जाने वाली बड़ी पाइपलाइन के पास दो मादा तेंदुए के शावक खेलते और छुपते नजर आए। पाइपलाइन में काम करने वाले कर्मचारियों ने इन नन्हें शावकों का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
शावक अपनी मां से बिछड़ कर सड़क किनारे आए
बताया जा रहा है कि दोनों शावक अपनी मां से बिछड़कर सड़क के किनारे आ गए। आसपास गांव और खेत होने के कारण लोगों में दहशत भी रही, लेकिन साथ ही यह स्पष्ट संदेश भी मिला कि ओंकारेश्वर और उसके आसपास के जंगलों में तेंदुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और अनुरोध किया कि इन दोनों शावकों को सुरक्षित रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ा जाए, ताकि वे अपनी मां से मिल सकें।
READ MORE: भीषण आग का कहरः गौशाला में लगी आग से 5 गायों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
गनीमत रही कि घटनास्थल पर उस समय तेंदुआ मां मौजूद नहीं थी। यदि वह पास होती तो बच्चों की रक्षा में वह किसी पर भी हमला कर सकती थी। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगलों में मानव हस्तक्षेप और पाइपलाइन जैसे निर्माण कार्यों से वन्य जीव गांव और सड़कों तक पहुंच रहे हैं।
स्थानीय लोगों की चिंता जायज है। उनका कहना है कि तेंदुए की बढ़ती गतिविधियां गांव तक पहुंचने लगी हैं। इससे मानव जीवन के लिए खतरा बढ़ सकता है। कई बार डर और आत्मरक्षा में ग्रामीण तेंदुओं पर हमला भी कर देते हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि वन विभाग ठोस कदम उठाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें