रायपुर। साय मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरों के बीच राज्यपाल रमेन डेका का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुछ तो होने वाला है. हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी होने से इंकार कर दिया. राज्यपाल डेका आज सुबह जगन्नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें : इंडिया डे परेड 2025 : स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर अमेरिका में ‘नाचा’ ने पेश की छत्तीसगढ़ की भव्य झांकी…

बता दें कि सोमवार को विधायक अमर अग्रवाल और विधायक पुरंदर मिश्रा राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे. इसके पहले शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के साथ मंत्रिमंडल में विस्तार के कयास लगाए जाने लगे थे. इस पर राज्यपाल के ताजा बयान ने एक तरह से मुहर लगा दी है.