कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज नेताओं और सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रमुख चेहरों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस अवसर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा और ब्राह्मण भूमिहार एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने औपचारिक रूप से भाजपा का दामन थामा। इनके साथ जनसुराज के युवा विंग से जुड़े कई कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए।

ये नेता रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। समारोह के दौरान नए साथियों का स्वागत करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि इनका पार्टी में आना संगठन को और मजबूत करेगा।

बिहार चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा, बिहार विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में पार्टी लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है। आनंद मिश्रा और आशुतोष कुमार जैसे ऊर्जावान और कद्दावर नेताओं का भाजपा में शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि हमारी विचारधारा से प्रभावित होकर लोग हमारे साथ आ रहे हैं। इससे पार्टी को विभिन्न जिलों में मजबूती मिलेगी।

राष्ट्रहित की नीतियों से प्रभावित

पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, जो जनसुराज पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष रह चुके हैं, ने भाजपा की सदस्यता लेते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की राष्ट्रहित की नीतियों से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत और देशहित की राजनीति ही उन्हें भाजपा की ओर खींच लाई। वहीं, आशुतोष कुमार ने भी भाजपा को समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाला संगठन बताया और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से जुटेंगे।

योगदान का सम्मान करेगी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी नए साथियों का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि पार्टी हर स्तर पर उनके योगदान का सम्मान करेगी। मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने भाजपा की विचारधारा और नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएंगे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें