लखनऊ. राजधानी से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने हैवानियत की हदें पार कर दी. युवक ने दांत से पत्नी की नाक काटकर फेंक दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में ससुराल वाले महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले भी यूपी से ऐसे मामले सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें- UP में तो ‘अच्छे दिन’ आ गए..! ओवरब्रिज की धंसी सड़क, विकास की खुली पोल, सरकार और सिस्टम सिर्फ ‘झूठी कहानी’ गढ़ने में मस्त?

बता दें कि पूरा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के गायत्री नगर का है. जहां पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा कि पति अरविंद डंडा लेकर आय़ा और पत्नी बबिता पर हमला कर दिया. विवाद होता देख अरविंद के माता-पिता मौके पर पहुंचे और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने माता-पिता पर भी हमला कर दिया. बात यही खत्म नहीं हुई. अरविंद गुस्से में किचन में गया और चाकू लेकर बाहर आया.

इसे भी पढ़ें- UP में गुंडे के आगे खाकी ‘नतमस्तक’! युवक पर तमंचा ताने खड़ा रहा बदमाश, तमाशबीन बने रहे दरोगा, मारी गोली, भगवान भरोसे कानून व्यवस्था

वहीं अरविंद को चाकू लिए उसकी मां ने देखा तो जैसे-तैसे छीन लिया. इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और दांत से काटकर पत्नी की नाक को अलग कर दिया और फेंककर फरार हो गया. घटना के बाद परिवार वालों के बीच हड़कंप मच गया. घायल बबिता को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया. जहां इलाज जारी है. आरोपी के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.