Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी नजदीक है और बप्पा के स्वागत की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. ऐसे में फैशन का तड़का लगाना तो बनता है. धोती साड़ी स्टाइल इस बार का ट्रेंडिंग फैशन स्टेटमेंट बन चुका है. यह लुक न सिर्फ ट्रेडिशनल फील देता है, बल्कि मॉडर्न ट्विस्ट के साथ आपका स्टाइल गेम भी हाई करता है. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि किस तरह आप गणेश चतुर्थी में धोती स्टाइल की साड़ी पहनकर सबसे अलग दिख सकते हैं.
Also Read This: गर्म पानी से ब्रश करना सही है या गलत? जानें दांतों और मसूड़ों पर फायदे और नुकसान

Ganesh Chaturthi 2025
इंडो-वेस्टर्न धोती साड़ी लुक्स (Ganesh Chaturthi 2025)
मैरून धोती साड़ी + ब्लैक ब्लेजर + बेल्ट: एकदम बॉस लेडी लुक! यह कॉम्बिनेशन इंडो-वेस्टर्न फील देता है और फोटो में भी सुपर स्टनिंग लगता है.
ब्लैक हाई-नेक टॉप + चेक्ड धोती साड़ी + सनग्लासेस: अगर आप कुछ ट्रेंडी चाहती हैं तो यह स्टाइल बिल्कुल आज़माएं.
येलो सिल्क धोती साड़ी + व्हाइट ब्लाउज + जूती + हैवी ज्वेलरी: पूरी तरह ट्रेडिशनल फील के साथ फेस्टिव एनर्जी से भरपूर लुक.
व्हाइट-गोल्डन बॉर्डर साड़ी + स्ट्राइप्स ऑफ-शोल्डर ब्लाउज: एक रॉयल और एलीगेंट लुक, जो हर किसी का ध्यान खींचेगा.
स्ट्राइप्ड पिंक धोती साड़ी + वेस्ट बेल्ट + ऑफ-शोल्डर टच: अगर आप चाहती हैं कुछ बोल्ड और हटकर, तो यह लुक बेस्ट है.
Also Read This: लहसुन की गंध से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय
ट्रेडिशनल धोती साड़ी लुक्स (Ganesh Chaturthi 2025)
रॉयल पिंक सिल्क साड़ी + ग्रीन ब्लाउज + ट्रेडिशनल ज्वेलरी: क्लासिक महाराष्ट्रीयन स्टाइल के लिए एकदम परफेक्ट कॉम्बिनेशन.
नियॉन ग्रीन धोती साड़ी + पर्पल ब्लाउज + गोल्डन बॉर्डर: एक अनोखा और स्टाइलिश लुक जो आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाएगा.
रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी + सिल्वर बॉर्डर + हैवी सिल्वर ज्वेलरी: अगर आप चाहती हैं रिच और ग्रेसफुल लुक, तो यह आपकी चॉइस हो सकती है.
Also Read This: श्रीकृष्ण की छठी के लिए बनाए बिना प्याज वाली कढ़ी और चावल, नोट कर भोग बनाने की रेसिपी
टिप्स (Ganesh Chaturthi 2025)
- बेल्ट का इस्तेमाल करें – यह लुक को डिफाइन करता है.
- ऑफ-शोल्डर या हाई-नेक ब्लाउज़ से पाएं हटकर स्टाइल.
- फुटवियर में जूती या मोजड़ी एकदम ट्रेडिशनल टच देगी.
- ज्वेलरी में नथ, मांगटीका और गजरा से बढ़ाएं त्योहार का लुक.
Also Read This: स्वाद से लेकर पाचन तक अचार के है अनेक फायदे, लेकिन सीमित मात्रा में ही खाएं वरना होगा नुकसान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें