कमल वर्मा, ग्वालियर। जिले में अंध विश्वास और तांत्रिक की हैवानियत ने 14 साल की नाबालिग बच्ची की जिंदगी छीन ली। लड़की 15 दिन से बुखार से तड़प रही थी। उसका इलाज कराने की बजाए माता पिता ने रिश्तेदारों की सलाह पर तांत्रिक को बुला लिया। उसने लड़की पर भूत प्रेत का साया बताकर उसके साथ हैवानियत का खेल खेला। भूत उतारने की नौटंकी के नाम पर लड़की को डंडे से पीटा, गर्म छड़ से उसके शरीर को दागा। नादान दर्द से चीखती रही लेकिन न तो वहशी तांत्रिक रुका न माता पिता ने उसे रोका, तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई।

श्मशान घाट से शव को पीएम के लिए भेजा

दिल दहला देने वाली यह वारदात इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासीपुरा में हुई है। बच्ची की मौत के बाद परिजन ने अपने और तांत्रिक के गुनाहों को छिपाने के लिए चुपचाप अंतिम संस्कार की कोशिश की लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस श्मशान घाट पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में खुलासा होगा।

कैबिनेट के फैसलेः भोपाल मेट्रो का उदघाटन करेंगे पीएम मोदी, इलेक्ट्रॉनिक्स पर रिसर्च के लिए करोड़ों के प्रोजेक्ट

तांत्रिक का पता लगाया जा रहा

दरअसल खल्लासीपुरा निवासी सुनील पाल की 14 साल की बेटी रौनक को करीब 15 दिन से बुखार था। उसका इलाज कराने की बजाए परिवार झाड़ फूंक के चक्कर में फंस गया। रिश्तेदारों ने तांत्रिक को बुला लिया। बच्ची तांत्रिक का जुल्म सहन नहीं कर पाई और दम तोड़ दिया। टीआई दीप्ति तोमर ने बताया कि बच्ची के परिजन से पूछताछ के बाद तांत्रिक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H