PCB Central Contract 2025-26: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन मिला है. PCB ने ए कैटेगरी में एक भी प्लेयर को नहीं रखा. इस फैसले से उसने साफ कर दिया कि अब वो युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करना चाहता है.

PCB Central Contract 2025-26: इस वक्त एशिया कप 2025 की तैयारी चल रही है. जिसका का आगाज 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में होना है. पाकिस्तान ऐसा पहला देश है, जिसमें अपना स्क्वाड जारी किया. कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. एशिया कप के लिए टीम घोषित करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया और 2025/26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान कर दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो पिछले साल के मुकाबले 3 ज्यादा हैं. पिछली बार 27 प्लेयर थे. इस बार सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इस कैटेगरी A को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. ये वही कैटेगरी है, जिसमें अब तक पाकिस्तान के सबसे बड़े सितारे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शामिल रहते थे, लेकिन इन दोनों का डिमोशन करके उन्हें ग्रेड बी में भेज दिया गया है.

बाबर-रिजवान का डिमोशन

एशिया कप 2025 की टीम से बाहर किए जाने के कुछ ही दिनों बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बड़ा झटका मिला है. नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को कैटेगरी B में डाल दिया गया है. मतलब साफ है कि PCB अब टीम को लेकर नए सिरे से सोच रहा है.

12 नए खिलाड़ियों को मौका, 5 का प्रमोशन

PCB ने इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 12 नए खिलाड़ियों को जगह दी है. इनमें अहमद दानियाल, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस और सुफयान मोकीम जैसे नाम हैं. वहीं, लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ियों अबरार अहमद, हसन अली, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा और शादाब खान को प्रमोशन मिला है. ये खिलाड़ी ग्रेड सी से अब बी में आ चुके हैं.

इन 3 स्टार खिलाड़ियों को किया गया बाहर

नई लिस्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट में अब मुकाबला और कड़ा हो गया है. आमेर जमाल, कमरान गुलाम और उस्मान खान जैसे खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है.

किस कैटेगरी में कितने प्लेयर?

कैटेगरी B में दस खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इनमें अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर ज़मान, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी का नाम है.

कैटेगरी C में भी 10 खिलाड़ी

कैटेगरी C में भी 10 खिलाड़ी रखे गए हैं. इनमें अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और साउद शकील का नाम शामिल है.

कैटेगरी D में 10 खिलाड़ी कौन?

कैटेगरी D में 10 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शाहज़ाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफियान मोकीम का नाम है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H