Uttarakhand Monsoon Session 2025 News: चमोली जिले के गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शूरू हो गया है। भराड़ीसैंण में आज 19 से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा। वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट पेश करेंगे। सदन पटल पर सदस्यों के लगभग 550 से अधिक प्रश्न मंत्रियों की परीक्षा लेंगे।
विपक्षी दलों का हंगामा जारी
सदन शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी विधायकों ने सदन में फाड़े पर्चे। सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित की गई है। सदन की शुरूआत में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि दी। उनके बाद सदन में कैबिनेट मंत्री (Uttarakhand Monsoon Session 2025) सतपाल महाराज फिर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मंत्री सौरभ बहुगुणा ने श्रद्धांजलि दी।
भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू
बता दें कि इन चार दिनों के लिए भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू की गई है। इसका अर्थ ये हुआ कि 19 अगस्त से सत्र समाप्ति (Uttarakhand Monsoon Session 2025) की तिथि 22 अगस्त शाम 5 बजे तक धारा 163 प्रभावी रहेगी। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन से 5 किलोमीटर रेडियस में प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें