रायपुर। केंद्र सरकार ने सुस्त पड़ रही विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए कार्पोरेट टैक्स में लंबी-चौड़ी कटौती की है. सरकार के इस कदम का नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के सीएमडी एन बैजेंद्र ने ट्वीट कर स्वागत किया है.
सीएमडी एन बैजेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कार्पोरेट टैक्स में कटौती करते हुए 34.94 प्रतिशत से 25.17 प्रतिशत किया गया है. इससे कंपनियों पर कर का बोझ कम होगा. इससे चीन, दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई देशों के बराबर कर की दर हो गई है, जिससे देश में निवेश में बढ़ोतरी के साथ विकास को बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि कार्पोरेट टैक्स में इस कटौती का न केवल औद्योगिकी घरानों ने स्वागत किया है, बल्कि अर्थशास्त्री भी समर्थन कर रहे हैं. इसमें जहां स्थापित कंपनियों को फायदा मिलेगा, बल्कि अमरीका के चीन पर लगाए जा रहे करों के बाद से चीन छोड़कर जा रही कंपनियों को भारत में स्थापित होने में भी मदद मिलेगी.
"With the reduction in #CorporateTax rate from earlier 34.94%to 25.17%, there will be lesser tax burden on the companies.This would bring tax rates at par with other Asian countries like China & South Korea and would boost the growth & investment in country": Shri @baijendra, CMD pic.twitter.com/Qnwx55ZXSx
— NMDC Limited (@nmdclimited) September 20, 2019