रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के अंतर्गत मुंगेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री और सेवन में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 8 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इस गांव में आसमान से गिरी रहस्यमयी मशीन, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, डीएसपी एस.आर. घृतलहरे व डीएसपी नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई की है.

आरोपियों के नाम
1. जाकिर खान, निवासी दाउपारा चौक, मुंगेली
2. सोनू डांडे उर्फ छोटे सोनू, निवासी वार्ड 17, केशवपुर
3. अनिल कुमार खरसायन उर्फ बड़े सोनू, निवासी वार्ड 17, केशवपुर
4. विष्णु वैष्णव उर्फ शिव बाबा, निवासी खर्रीपारा
5. किशोर ध्रुव, निवासी झझपुरी खुर्द, जरहागांव
6. अमित साहू, निवासी झझपुरी खुर्द, जरहागांव
इन सभी को सिटी कोतवाली, जरहागांव थाना एवं साइबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उन्होंने नशे की तस्करी व सेवन की बात कबूली.
शहर में निकाला गया नशा विरोधी चेतावनी जुलूस

पुलिस ने नशे के कारोबारियों को जनता के सामने चेतावनी स्वरूप शहर में जुलूस के रूप में घुमाया. तस्करों से “हम हैं नशा के सौदागर, हमसे बचिए और अपने बच्चों को भी बचाइए” जैसे नारे लगवाए गए. इस जुलूस का उद्देश्य समाज को जागरूक करना और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देना था. यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसे आम जनता ने समर्थन के साथ देखा.
पुलिस अधीक्षक की अपील
एसपी भोजराम पटेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर वे किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से नशा तस्करी या सेवन करते देखें, तो उसकी जानकारी गोपनीय रूप से राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 1933 पर दें या नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें.उन्होंने कहा कि “युवा पीढ़ी को बचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. समाज तभी सुरक्षित रहेगा जब नशा मुक्त रहेगा.”
अभियान ‘पहल’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम
जिले में पुलिस द्वारा अभियान ‘‘पहल’’ के अंतर्गत स्कूली बच्चों, कॉलेज छात्रों व ग्रामीणों के बीच नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत चलित थाना द्वारा गांव-गांव जागरूकता,सार्वजनिक स्थलों पर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी,स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता सत्र चलाया जा रहा है.
इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव – थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली,उप निरीक्षक सुशील बंछोर प्रभारी, साइबर सेल, उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा थाना प्रभारी, जरहागांव, सायबर टीम और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें