कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। GRP Police Recovered Archana Tiwari: चलती ट्रेन से घर जा रही  सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी को GRP पुलिस ने बरामद कर लिया है। ग्वालियर पुलिस के एक अधिकारी से फोन पर हुई चर्चा में इसकी पुष्टि हुई है। फिलहाल किस जगह से रिकवरी हुई है यह स्पष्ट नहीं हुआ है। GRP जल्द पूरी कहानी का करेगी खुलासा करेगी।

बता दें कि इससे पहले जानकारी मिली थी कि ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर ने अर्चना तिवारी का इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट बुक कराया था। इस खुलासे के बाद ग्वालियर रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

राम तोमर ने जीआरपी की पूछताछ में टिकट बुक करने की बात स्वीकार किया।लेकिन उसका दावा है कि अर्चना ने इस टिकट पर यात्रा नहीं की थी। इसके साथ ही, यह भी पता चला है कि अर्चना और राम तोमर के बीच यात्रा से पहले फोन पर बातचीत हुई थी।

अर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल से नर्मदा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच (B3, बर्थ नंबर 3) में सवार हुई थीं। उसकी आखिरी लोकेशन भोपाल और नर्मदापुरम के बीच मिली थी, और बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर बरामद हुआ था।

यह खबर अपडेट की जा रही है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H