हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली पर सवार किसानों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
चारा लेकर लौट रहे थे किसान
यह पूरा मामला जिले के संडीला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां, डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसान पशुओं का चारा लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने ट्रैक्टर खड़ा कर ट्रॉली पर रस्सा कसने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
READ MORE: बाप, बेटियां और मौत का खेलः युवक ने पहले 2 बेटियों को यमुना नदी में फेंका, फिर खुद भी लगा दी छलांग, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो किसानों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में मृतक सहित सभी किसान सनई गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें