इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कांग्रेस ने ब्रिज के गड्ढों को लेकर जमकर हंगामा किया। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने गड्ढे में बैठकर विरोध जताया। वहीं उन्होंने कहा कि इन गड्ढे के जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

खंडवा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ ने शहर के ओवर ब्रिज के गड्ढे को लेकर विरोध जताया है। सड़क के गड्ढे में लेटकर कांग्रेस पार्षद और नेता प्रतिपक्ष दीपक ने विरोध किया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह घर से नगर निगम की ओर अपनी बाइक से जा रहे थे उसी दौरान ब्रिज के गड्ढे से उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह गड्ढे में गिर गए।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसाः राखी पर मामा के घर आए मां- बेटे की करंट से मौत, खेत में लगे बिजली तार की चपेट में आए, मौके पर ही तोड़ा दम

निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ ने इसको लेकर कोतवाली थाने में आवेदन भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि इन गड्ढों का जो भी जिम्मेदार है, उस पर एफआईआर दर्ज की जाए। दीपक ने कहा कि इन गड्ढों के कारण रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: हाईवे पर मौत का तांडव: भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H