रायपुर. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने आज डूमरतराई स्थित हाउसिंग बोर्ड काम्प्लेक्स परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. हाउसिंग बोर्ड काम्प्लेक्स के पूरे परिसर में प्रकृति के संवर्धन के उद्देश्य से पौधे लगाए गए. वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष संचालक अनुराग सिंहदेव, विधायक मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, आयुक्त अवनीश शरण सहित हाउसिंग बोर्ड के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के जरिए पेड़ों के महत्व और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

हाउसिंग बोर्ड के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए किरण सिंहदेव ने कहा कि पीएम मोदी के भावनात्मक परिकल्पना और महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आज वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ है, जिसमें विभिन्न वर्ग, समाज, व्यापारी और चैम्बर के लोगों ने अहम भूमिका निभाई. एक पेड़ मां के नाम सभी ने लगाया है.

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष-संचालक अनुराग सिंहदेव ने कहा कि डोमरतराई के काम्प्लेक्स में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी ने मां के नाम पौधारोपण किया. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के हाउसिंग बोर्ड के कैंपस में इस अभियान के तहत पौधरोपण किया जाएगा. अंतिम चरण में लगभग 20 हजार पौधों का संवर्धन किया जाएगा.