![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दंतेवाड़ा. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा(अजजा) के अंतर्गत अंदरूनी इलाके के अतिसंवेदनशील 28 मतदान केंद्रों को अन्यत्र स्थान पर विस्थापित करने की अनुमति दी गयी है. जिसके तहत मतदान केंद्र क्रमांक 1 हांदावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 2 हितावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 2 किया गया है.
मतदान केंद्र क्रमांक 3 काउरगांव को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 4 चेरपाल को पूर्व माध्यमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 5 छोटेकरका को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 6 पाहुरनार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 5, मतदान केंद्र क्रमांक 173 नड़ेनार को डीएव्ही मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 1,मतदान केंद्र क्रमांक 174 मारजूम को डीएव्ही मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 175 चिकपाल को डीएव्ही मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 177 बड़ेगादम को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 1,मतदान केंद्र क्रमांक 179 गुड़से-2 को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 181 तेलम को आंगनबाड़ी केंद्र भवन पटेलपारा तुमकपाल, मतदान केंद्र क्रमांक 182 टेटम को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 183 नयानार को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 197 जिहाकोड़ता को प्राथमिक शाला डोंगापारा बड़ेगुडरा कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 252 हिरोली को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 253 पुरंगेल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 5,मतदान केंद्र क्रमांक 254 अलनार को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 255 गुमियापाल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 4,मतदान केंद्र क्रमांक 256 समलवार को शासकीय नवीन हाईस्कूल कलेपाल कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 263 किडरीरास को प्राथमिक शाला बड़ेबेड़मा कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 264 जबेली को पूर्व माध्यमिक शाला समेली,मतदान केंद्र क्रमांक 267 नीलवाया को प्राथमिक शाला माड़ेदा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 268 बुरगुम को पूर्व माध्यमिक शाला समेली, मतदान केंद्र क्रमांक 269 पोटाली को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 271 ककाड़ी को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 272 मेड़पाल को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 3 तथा मतदान केंद्र क्रमांक 273 मुलेर को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 4 में विस्थापित(शिफ्टिंग) किया गया है। उक्त विस्थापित सभी मतदान केंद्रों के बारे में सम्बंधित गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों तहसीलदारों तथा सीईओ जनपद पंचायत को दिये गये हैं। इस दिशा में सम्बंधित गांवों में दीवार लेखन के साथ ही कोटवारों के जरिये मुनादी कराया जाकर मतदाताओं को अवगत कराये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.