Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है. भारतीय महिला टीम की स्क्वाड जारी कर दिया गया है.

Women World Cup 2025: 19 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खास रहा. इस दिन एशिया कप 2025 के लिए मेंस टीम का ऐलान हुआ है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए महिला टीम घोषित की गई है. यहां हम बात करेंगे महिला टीम की. वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इस टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेगीं, उनकी डिप्टी के तौर पर स्मृति मंधाना रहेंगी. चौंकाने वाली बात ये है कि टीम की तूफानी ओपनर को जगह नहीं दी गई है.

महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है. नीतू डेविड की अध्यक्षता वाली विमेंस सेलेक्शन कमेटी ने 15 खिलाड़ियों के नाम चुने हैं. आइए जानते हैं किन-किन प्लेयर्स की किस्मत चमकी है.

टेस्ट में दोहरा शतक जमा चुकी हैं शेफाली वर्मा

टीम इंडिया में इस बार शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है. उनका हालिया प्रदर्शन खराब रहा था. वो इस बार भारतीय ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगी. ये वही शेफाली वर्मा हैं, जो 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था और वहीं वनडे में भी इसी साल डेब्यू किया था. वो टेस्ट में दोहरा शतक भी जमा चुकी हैं. उनके नाम टेस्ट में 205 रनों का हाई स्कोर है. वनडे के 29 मैचों में उनके नाम 774 रन दर्ज हैं. 4 फिफ्टी दर्ज हैं.

मंधाना के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

शेफाली एक विस्फोटक ओपनर हैं,लेकिन प्रीतिका रावल के लगातार प्रदर्शन से उनका पलड़ा कमजोर हो गया था. पिछले कुछ समय में मंधाना के साथ प्रतीका रावल ने कमाल की साझेदारियां की थीं. इसलिए वो वर्ल्ड कप में सलेक्ट हुए हैं. प्रतीका के नाम 14 मैचों में 703 रन बनाए हैं, उनके नाम 5 फिफ्टी और एक शतक दर्ज है. इस खिलाड़ी ने 54.08 की औसत से रन किए हैं.

क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान)), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल देखिए

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 भारत की सरजमीं पर होने जा रहा है. टीम इंडिया अपना पहला मैच30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. फिर दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से भिड़ना है, जो 5 अक्टूबर को मैच होगा. तीसरा मैच 9 अक्टूबर को होगा, उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम सामने होगी.

चौथे मैच में टीम इंडिया का सामना 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, 19 अक्टूबर को इंग्लैंड, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा.

पाकिस्तान अपने मैच कोलंबो में खेलेगा

वनडे विश्व कप हाइब्रिड मॉडल पर होने जा रहा है, पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच कोलंबो के न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. भारत में मुकाबले बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H