अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां एक स्कूली छात्र बस की चपेट में आ गया है। बस ने छात्र को टक्कर मार दी जिससे वह गाड़ी के अगले चक्के में फंस गया। इतना ही नहीं करीब सौ मीटर तक सड़क पर घसीटता रहा।
बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जहां स्कूली छात्र प्रिंस यादव की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, छात्र प्रिंस यादव आमला के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था और रोज की तरह आज भी बस से अपने गांव लाखापुर लौटा था।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसाः राखी पर मामा के घर आए मां- बेटे की करंट से मौत, खेत में लगे बिजली तार की चपेट में आए, मौके पर ही तोड़ा दम
गांव में बस से उतरने के बाद अन्य निजी स्कूल बस चालक की लापरवाही ने छात्र की जान ले ली। बताया जा रहा है कि बस चालक ने मासूम छात्र को टक्कर मार दी और बच्चा बस के अगले चक्के में फंस गया। करीब सौ मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया। हादसा इतना भीषण था कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: खंडवा में ब्रिज के गड्ढों को लेकर कांग्रेस का हंगामा: गड्ढे में बैठकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध, जिम्मेदार अधिकारी पर FIR की मांग
घटना की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना पर गंज थाना के जांच अधिकारी इरफान कुरैशी ने बताया कि लाखापुर निवासी प्रिंस (5) पिता अर्जुन यादव का स्कूली बस से एक्सीडेंट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए थे। जहां रिपोर्ट लिखकर पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंपा गया। वाहन को जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें