20 August Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 20 अगस्त का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. सोमवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि- आप अपने दिन की शुरुआत योग से करना आपके लिए अच्छा रहने वाला है. शादीशुदा जिंदगी अच्छी रहने वाली है. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

वृषभ राशि- आज पूरे दिन आपकी ऊर्जा का स्तर बना रहेगा. खर्च की अधिकता मन को परेशान कर सकती है. ऑफिस में किसी कलीग की मदद की जरूरत पड़ सकती है.

मिथुन राशि- आज आपके लिए आय के नए स्रोत उत्पन्न होंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. कार्यस्थल पर कोई उच्चाधिकारी आपके काम से प्रसन्न हो सकता है.

कर्क राशि- आज आपको आर्थिक रूप से प्लान बनाने की जरूरत है, वरना बजट बिगड़ सकता है. परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे. व्यापारिक रूप से सुदृढ़ होंगे.

सिंह राशि- आज घरेलू मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. किसी मित्र के सहयोग से आर्थिक लाभ के संकेत हैं. ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है.

कन्या राशि- आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबार के लिए माता-पिता से धन मिल सकता है. यात्रा लाभप्रद नहीं रहेगी. जीवनसाथी के साथ व स्वास्थ्य पर नजर रखें.

तुला राशि- आज का दिन यह उन बेहतरीन दिनों में से एक है जब आप कार्यस्थल पर अच्छा महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है.

वृश्चिक राशि- आज आपके आत्मविश्वास में कमी रहेगी. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी. अपनों का साथ मिलेगा. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.

धनु राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी. अतीत में जो भी पैसा निवेश किया था, उसका आज फल मिलेगा. अपने साझेदारों को हल्के में न लें. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

मकर राशि- आज आपको अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. आप भविष्य की कई परेशानियों से बच सकते हैं. किसी कलीग के साथ मिलकर किसी प्रोजेक्ट में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

कुंभ राशि- आप धन का मैनेजमेंट करना आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपके वैवाहिक जीवन का सबसे अच्छा दिन बन सकता है. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.

मीन राशि- आज मीन राशि वालों के लिए नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. तरक्की के मौके मिलेंगे. लेकिन कुछ जातकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है. आर्थिक रूप से बजट बनाकर चलें.