Vote Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई वोट अधिकार यात्रा आज मगंलवार को तीसरे दिन नवादा पहुंची, जहां तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, आप लोग आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाएं और जल्द ही राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएं। तेजस्वी के इस बयान पर बिहार में सियासी माहौल गरमा गया है।

‘राहुल को ‘मक्खन’ लगा रहे हैं तेजस्वी’

तेजस्वी के अगली बार राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए काम करेंगे वाले बयान पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, दो महीने से लालू यादव और तेजस्वी यादव महागठबंधन की ओर से सीएम पद की घोषणा को लेकर परेशान हैं। कांग्रेस ऐसा नहीं कर रही है। कृष्णा अल्लावरु ने साफ कह दिया है कि उनके पास सीएम उम्मीदवार नहीं है, इसलिए वे राहुल गांधी को ‘मक्खन’ लगा रहे हैं ताकि वह आश्वस्त हो जाएं और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार की घोषणा करें… इसलिए तेजस्वी यादव उन्हें मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं।

‘राहुल के पर्यटन से कुछ नहीं होने वाला’

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, उन्हें बताना चाहिए कि बिहार में किस व्यक्ति को (SIR से) दिक्कत है? 7.5 करोड़ में से कुछ लोगों के फॉर्म में दिक्कत हो सकती है, लेकिन बिहार की पूरी आबादी का अपमान करना कतई उचित नहीं है। राहुल गांधी जितना चाहें पर्यटन करें, इससे कुछ नहीं होने वाला। निश्चित तौर पर NDA की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले जदयू को बड़ा झटका, राजद में शामिल हुआ यह दिग्गज नेता, चार बार बन चुका है विधायक

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें