हेमंत शर्मा, इंदौर। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) की स्टिंग रिपोर्ट के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है। एडीएम के निर्देश पर सीएमएचओ ने दो सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया है। यह टीम आयुष्मान कार्ड धारकों से पैसे वसूलने और कमीशनखोरी के आरोपों की जांच करेगी।
दरअसल, इंदौर के कनाडा क्षेत्र स्थित फोनिक्स हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगे थे कि यहां मरीजों से इलाज और भर्ती के नाम पर भारी रकम वसूली जा रही है। एक मरीज के परिवार से 16 हजार लिए गए, जबकि दूसरे से 40 हजार वसूल किए गए। अस्पताल प्रबंधन ने इन पैसों को डॉक्टर का कमीशन बताया, लेकिन परिजनों ने बातचीत का ऑडियो सबूत पेश कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
ये भी पढ़ें: इंदौर के अस्पतालों में कमीशनखोरी का खेलः आयुष्मान कार्डधारकों से वसूली, फिनिक्स हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप, उप मुख्यमंत्री ने कहा- होगी कड़ी कार्रवाई
स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कबूला
जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम अस्पताल पहुंची तो कर्मचारियों ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पैसे लेने की बात भी कबूल कर ली। यह खुलासा सामने आने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था।
ये भी पढ़ें: एंबुलेंस से ड्रग्स की तस्करी: CBN ने अहमदाबाद जा रही गाड़ी को नीमच में रोका, 1.609 KG मेफेड्रोन जब्त, 3 गिरफ्तार
उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
इस मामले में उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि आयुष्मान योजना में पंजीकृत अस्पतालों की थर्ड पार्टी लगातार ऑडिट करती है। अगर कोई अस्पताल मरीजों से अवैध वसूली करता है तो यह पूरी तरह गलत है। ऐसे अस्पताल और डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। इंदौर के अस्पतालों में कमीशनखोरी का यह खेल गरीब मरीजों के लिए बनी आयुष्मान योजना की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें