Bihar Top News Today 19 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 19 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
जदयू को लगा बड़ा झटका
विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार की राजनीति में दल-बदल का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को आज उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब बेगूसराय की मटिहानी सीट से चार बार विधायक रह चुके नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने आरजेडी का दामन थाम लिया। पढ़ें पूरी खबर…..
अलका लांबा का नीतीश सरकार पर तीखा हमला
नवादा जिले में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि, बिहार के कई सरकारी स्कूलों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जहां न तो बच्चों को ठीक से यूनिफॉर्म मिल रही है, न जूते, और न ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा। पढ़ें पूरी खबर……
राहुल गांधी को ‘मक्खन’ लगा रहे तेजस्वी- संजय जायसवाल
तेजस्वी के अगली बार राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए काम करेंगे वाले बयान पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, दो महीने से लालू यादव और तेजस्वी यादव महागठबंधन की ओर से सीएम पद की घोषणा को लेकर परेशान हैं। इसलिए वे राहुल गांधी को ‘मक्खन’ लगा रहे हैं। तेजस्वी उन्हें मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को जन नायक बुलाने पर बिहार में बवाल! जदयू कल फूकेगी राहुल, तेजस्वी और लालू का पुतला
जदयू नेता श्याम रजक की पत्नी का निधन
बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की पत्नी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अलका रजक का आज मंगलवार की दोपहर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में उनका इलाज चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर……
लोकतंत्र की हत्या आसान नहीं- कन्हैया कुमार
वोट अधिकार यात्रा को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि, आज मतदाता अधिकार यात्रा का तीसरा दिन है। यह यात्रा गया से शुरू हुई है और आगे भी जारी रहेगी, जिस तरह से लोग इस यात्रा का समर्थन कर रहे हैं। इसे देखने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं और अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। उससे साफ़ है कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या आसान नहीं है, क्योंकि यहां लोकतंत्र लोगों के दिलों में बसता है। पढ़ें पूरी खबर……
अपहरण के बाद युवक की हत्या
बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक युवक का अपहरण के बाद हत्या कर दी। इतना ही नहीं साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने मृतक के शरीर को तेजाब से बुरी तरह जला दिया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास गांव की है। पढ़ें पूरी खबर……..
CM ने 5,353 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने रोजगार के मोर्चे पर बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से 5,353 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये सभी नियुक्तियां शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर की गई हैं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जल संसाधन मंत्री और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर….
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री! राहुल की ‘वोट अधिकार यात्रा’ बनी महागठबंधन का मंच, तेजस्वी ने फूंका बिगुल
बीजेपी में शामिल हुए पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा
बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने मंगलवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा। मिश्रा के राजनीति में आने को लेकर काफ़ी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें आज उन्होंने विराम दे दिया। पढ़ें पूरी खबर……
नीतीश की कैबिनेट में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में हुई बिहार कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई। इस बैठक में तमाम विभागों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिन्हें राज्य के विकास, सुशासन और आम लोगों की सुविधा की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…..
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को जन नायक बुलाने पर बिहार में बवाल! जदयू कल फूकेगी राहुल, तेजस्वी और लालू का पुतला
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें