वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि अब स्कूल के भीतर भी हमला होने लगा है। मंगलवार को तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित भारत माता स्कूल के भीतर चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसके हाथ और पसली में चोट आई है।

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरतते हुए घटना की सूचना देर से दी और बच्चे को लगभग एक घंटे बाद अस्पताल पहुंचाया गया। इससे आक्रोशित परिजनों ने अभिभावकों ने सवाल उठाया कि 17–18 साल के छात्र स्कूल में चाकू लेकर कैसे दाखिल हो गए?

अभिभावकों इस घटना को सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक बताया और चेतावनी दी कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।

बिलासपुर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं

गौरतलब है कि जनवरी से जुलाई 2025 के बीच 120 चाकूबाजी की वारदातें दर्ज हुईं, जिनमें 7 लोगों की जान चली गई और 122 लोग घायल हुए। मामूली विवाद से लेकर आपसी रंजिश तक, हर झगड़े में धारदार हथियार का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि रसोई के चाकू और ओपनर के नाम पर घातक हथियार खुलेआम बेचे जा रहे हैं, जिससे युवाओं को आसानी से धारदार हथियार मिल रहे हैं। यही वजह है कि छोटी-सी बहस भी खून-खराबे में बदल रही है।

शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट ने संज्ञान भी लिया है, कोर्ट ने अफसरों से जवाब तलब किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन उसके बावजूद चाकूबाजी की घटनाएं थम नहीं रही, जिससे लोगों में दहशत है। इस मसले पर पुलिस अफसरों का कहना है कि जुलाई माह तक 203 कार्रवाइयां की गईं, जिनमें युवकों से बड़ी संख्या में चाकू बरामद किए गए। वहीं, पिछले एक पखवाड़े में 33 धारदार हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई लगातार जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H