Rajasthan News: जालोर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। विभिन्न सरकारी विभागों पर नजर रखते हुए एसीबी ने जालोर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टर कानाराम पटेल को 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार, 19 अगस्त को की गई।

एसीबी के डीएसपी मांगीलाल रोठौड़ के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में डॉक्टर को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में पकड़ा गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि डॉक्टर ने प्रमाणपत्र बनाने के लिए 2000 रुपये की मांग की थी और उसे परेशान किया जा रहा था।
शिकायत मिलने पर एसीबी ने सत्यापन के बाद जालोर में ट्रैप ऑपरेशन चलाया, जिसमें डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा गया। एसीबी और पुलिस अब डॉक्टर से पूछताछ कर रही है। इस मामले में और खुलासे की संभावना है। एसीबी डॉक्टर के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
- दीदी ने दी पीएम मोदी को सलाह, बोलीं- ‘जरा होशियार रहिए प्रधानमंत्री जी.. एक दिन अमित शाह मीर जाफर बनेंगे’
- ‘वह सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं…’, अखिलेश ने BJP पर साधा जमकर निशाना, कहा- भाजपा सरकार अन्याय और अत्याचार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही
- मूर्तिकारों को पेमेंट का इंतजार : चंदखुरी धाम के लिए एमपी के मूर्तिकारों ने बनाई है भगवान राम की 51 फीट नई प्रतिमा, पेमेंट नहीं होने से नहीं भेज रहे मूर्ति
- ‘ट्रंप के एक ट्विट पर सीजफायर कर दिया’, तेजस्वी का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- हमें बहुत खुशी होती अगर…