अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर में सोमवार शाम श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं।
जानकारी के अनुसार, महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के समर्थकों ने गांधी मार्ग स्थित जगदीश व्यायामशाला के सामने स्वागत मंच लगाया था। इसी दौरान पूर्व भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक वहां से निकले। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने भद्दे कमेंट्स किए, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। मामूली कहासुनी धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौजूद था, लेकिन हंगामे के बीच कुर्सियां भी फेंकी जाने लगीं। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी कुर्सी की चपेट में आकर घायल हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों गुटों को आपस में मारपीट करते देखा जा सकता है।
कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हरकत से विवाद हुआ है और उन्होंने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर हालात काबू में किए और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें