CG Cabinet Expansion : मनेंद्र पटेल, दुर्ग. छत्तीसगढ़ में आज साय मंत्रिमंडल का विस्तार का काउंट डाउन शुरू हो गया है. अब से कुछ देर बाद राजभवन में तीन नए मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें से एक दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव भी शामिल हैं. शपथ ग्रहण के दौरान उनके पिता बिरसा राम यादव, भाई, पत्नी और दो बच्चे मौजूद रहेंगे. समारोह में शामिल होने से पहले गजेंद्र यादव से लल्लूराम डॉट कॉम ने बातचीत की.


विधायक गजेंद्र यादव के दुर्ग स्थित निवास पर लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने खास बातचीत की. मंत्री पद की शपथ लेने से पहले गजेंद्र यादव ने कहा कि जब कोई व्यक्ति आगे बढ़ता है तो निश्चित ही उसमें माता-पिता की बड़ी भूमिका रहती है. आज विशेष मौके पर माता-पिता का आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपने गुरुदेव और भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया. नए जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि वे हमेशा छत्तीसगढ़ के हित में काम करेंगे. सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे गम्भीरता से निभाएंगे.
बता दें कि राजभवन में आज सुबह 10:30 बजे तीन नए मंत्री शपथ लेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयार पूरी हो चुकी है. राज्यपाल रमेन डेका आज अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. अन्य मंत्री, BJP के विधायक भी होंगे शपथ समारोह में मौजूद रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें