Breaking News:  प्रतीक चौहान. रायपुर. स्टेट जीएसटी काफी दिनों बाद आज एक्शन मोड में है. सूत्रों के मुताबिक जीएसटी के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि इस संबंध में अभी और लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है, यही कारण है कि जीएसटी के अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बच रहे है. उनका कहा है कि यदि अभी कोई जानकारी इस मामले से जुड़ी लीक हो गई तो आरोपी अलर्ट हो जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक एक कार्रवाई शंकर नगर इलाके में की गई है, जहां से किसी अंकित सिंह नाम के व्यक्ति पकड़ा है. सूत्रों के मुताबिक मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष थे. (खबर में अपडेट जारी है)